Home छत्तीसगढ़ आज से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू, हर दिन दो...

आज से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू, हर दिन दो से तीन शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं…

0

रायपुर। बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं, आज छात्र 11 महीनों के बाद स्कुल जाएंगे। स्कूलों में सिर्फ 10वीं 12वीं बोर्ड के छात्रों को जाने की अनुमति मिली है। एक दिन में दो से तीन शिफ्ट में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी।

बता दें कि 10 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं चलेंगी, 10 वीं बोर्ड में इस बार प्रदेश भर से 4 लाख 62 हजार छात्र शामिल होंगे और 12 वीं बोर्ड में 2 लाख 83 हजार छात्र शामिल होंगे। कोरोना के कारण शिफ्ट बनाकर छात्रों को बुलाया जा रहा है, जिससे कि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।