Home छत्तीसगढ़ रायपुर : फर्नीचर शोरूम में चोरों ने मचाया उत्पात, सोना-चांदी समेत लाखों...

रायपुर : फर्नीचर शोरूम में चोरों ने मचाया उत्पात, सोना-चांदी समेत लाखों पार करने के बाद लगा दी आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक…

0

रायपुर। राजधानी में चोरों के हौंसले बुलंद है। आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं इन घटनाओं से पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। सामने आए नए मामले में तो आरोपियों ने चोरी करने के बाद गोडाउन में आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार सेजबहार थाना इलाके में बीती देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। फर्नीचर शोरूम के गोडाउन में घुसे बदमाशों ने पहले 1 लाख नगदी समेत सोने चांदी के गहने चोरी किए। इसके बाद फरार होने से पहले गोडाउन को आग से फूंक दिया।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया गया। आग से कीमती फर्नीचर जलकर खाक हो गया। सेजबहार पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।