Home छत्तीसगढ़ मुंगेली : मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण पूर्ण गुणवत्ता के...

मुंगेली : मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाए – कलेक्टर श्री एल्मा

0

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में आगामी मानसून के दौरान विभिन्न शासकीय संस्थाओं में किये जाने वाले पौधा रोपण के संबंध में बनाई गई कार्य योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि आगामी मानसून के दौरान विभिन्न शासकीय संस्थाओं में बड़े पैमाने पर पौधा रोपण किये जाएंगे। पौधो की वृद्धि के लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग किया जाएगा।

इस हेतु उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पौधा रोपण के लक्ष्य के अनुरूप यथा शीघ्र खाद क्रय करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त और निराकृत आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है और लंबित आवेदन पत्रों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है। उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि जिले में पूर्व में संचालित 56 संकुल केन्द्रों के अतिरिक्त नवीन 74 संकुल केन्द्रों का पुनर्गठन के पश्चात् 130 संकुल केन्द्रों की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। उन्होने रिक्त संकुल केंद्रों में सीएससी की नियुक्ति करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि कोविड -19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए किये जा रहे टीकाकरण के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिको (60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों) और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के को-मार्विड व्यक्तियों को टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। चिन्हाकित स्वास्थ्य केंद्रो में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होने टीकाकरण हेतु समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में संचालित पोषण पुनवार्स केंद्र (एनआरसी) में के संबंध में जानकारी प्राप्त की और 10 बिस्तर वाले एनआरसी को 15 से 20 बिस्तर वाले एनआरसी में तब्दील करने के निर्देश दिये।

बैठक में उन्होने जिला चिकित्सालय के समीप निर्मित होने वाले ट्रॉजिस्ट हॉस्टल के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम उन्होने वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त पट्टा धारकों का भूईया पोर्टल में एंट्री की,प्रगति, भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से लंबित वसूली, जिले के ग्राम फास्टरपुर (सेतगंगा) स्थित महाविद्यालय तक पहुॅच मार्ग निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में किये जा रहे टेकिंग एवं कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने पशु पालन, उद्यान और कृषि विभाग से किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु की गई आवश्यक कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की और किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने सांसद और विधायक मद से स्वीकृत, निर्मित और अपूर्ण निर्माण कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अपूर्ण निर्माण कार्यो को यथा शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित ब्यास, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, वनमण्डाधिकारी श्री रामावतार दुबे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।