Home देश इस रूट पर दौड़ेंगी दूरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें! सप्ताह में सिर्फ 2...

इस रूट पर दौड़ेंगी दूरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें! सप्ताह में सिर्फ 2 दिन चलेंगी, जानिए कब से, किस रूट पर हो रही शुरूआत?

0

कोरोना संक्रमण की वजह से बंद पड़ी ट्रेनों की सेवाएं अब धीरे-धीरे स्पेशल ट्रेनों के रूप में शुरू की जा रही है. पश्चिम रेलवे के बाद अब उत्तर पश्चिमी रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुंबई सेंट्रल-जयपुर के बीच द्वि-साप्ताहिक दूरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है. सप्ताह में 2 दिन चलने वाली यह ट्रेन सेवा 21 मार्च से आगामी आदेशों तक संचालित की जाएगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाडी संख्या 09229, मुम्बई सेंट्रल-जयपुर द्वि-साप्ताहिक दूरंतो सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 21 मार्च से शुरू

की जाएगी. यह ट्रेन आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार व मंगलवार को मुम्बई सेंट्रल से 23.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.55 बजे जयपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09230, जयपुर-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक दूरंतो सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 23 मार्च से आगामी आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को जयपुर से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.20 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में वडोदरा, रतलाम व सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

बताते चलें कि हाल ही में पश्चिम रेलवे की ओर से अहमदाबाद और पुणे के बीच में दूरंतो ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया था. वहीं अब उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी दूरंतो ट्रेनों को चलाने के लिए फैसला किया है. आने वाले समय में और ट्रेनों को भी अन्य रूटों पर चलाने का फैसला लिया जा सकता है. इन सभी ट्रेनों में रेलवे पैसेंजर को कोविड-19 (COVID-19) को लेकर जारी किए दिशा निर्देश और प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करना होगा