Home देश Saradha Scam: मुंबई के 6 ठिकानों पर CBI का छापा, सेबी के...

Saradha Scam: मुंबई के 6 ठिकानों पर CBI का छापा, सेबी के तीन अधिकारी भी जांच के घेरे में

0

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को सारदा घोटाला (Saradha Scam) मामले में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के छह ठिकानों पर छापे मारे. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. जिन छह ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, उनमें सेबी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के आवास और कार्यालय परिसर भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित सेबी ऑफिस में 2009 से 2013 के दौरान नियुक्ति की वजह से इन अधिकारियों की भूमिका जांच के दायरे में है.

सारदा समूह ने अपनी अवैध योजनाओं में निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की. प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले के धनशोधन पहलू की जांच कर रहा है.