Home देश LIC ने करोड़ो ग्राहकों को दी नई सुविधा! अब किसी भी ब्रांच...

LIC ने करोड़ो ग्राहकों को दी नई सुविधा! अब किसी भी ब्रांच में जमा कर सकते हैं मैच्योरिटी डॉक्यूमेंट

0

पूछताछ के लिए अधिकृत अधिकारी
इस सुविधा के लिए सभी कार्यालयों में अधिकारियों को विशेष रूप से अधिकृत किया गया है. पॉलिसीधारक एलआईसी के उपरोक्त कार्यालयों में से किसी में भी जाकर इस संबंध में सहायता के लिए अधिकृत अधिकारी से पूछ सकता है. दस्तावेजों को डिजिटल रूप से एलआईसी के ऑल इंडिया नेटवर्क के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा.

29 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीधारक
एलआईसी का कहना है कि यह सुविधा फिलहाल परीक्षण के तौर पर शुरू की गई है और तुरंत प्रभाव से अमल में आ गई है. यह सुविधा 31 मार्च को समाप्त हो रही है. बता दें कि वर्तमान में LIC में 29 करोड़ से अधिक पॉलिसीधारक हैं.