Home देश रेलयात्रियों के लिये अच्छी खबर, इन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की अवधि में...

रेलयात्रियों के लिये अच्छी खबर, इन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की अवधि में किया जा रहा विस्तार!

0

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार करने का फैसला किया है. इनमें बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक व बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें प्रमुख‍‍ रूप से शामिल है.

रेलवे की ओर से बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन के संचालन समय में ‍कुछ आंशिक बदलाव ‍भी किया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक गाडी संख्या 09027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से

26 जून तक प्रत्येक शनिवार को 12.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.05 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

इसी प्रकार 09028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा जम्मूतवी से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को 05.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
वहीं, इस रेलसेवा की परिवर्तित समय-सारणी बान्द्रा टर्मिनस से 27 मार्च तथा जम्मूतवी से 29 मार्च से प्रभावी होगी.

इसके अतिरिक्त गाडी संख्या 02929, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से 25 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 12.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी.

इसी प्रकार 02930, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा जैसलमेर से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.