Home देश Breaking: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत हुई खराब, आर्मी अस्पताल में भर्ती

Breaking: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत हुई खराब, आर्मी अस्पताल में भर्ती

0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( (President Ram Nath Kovind )) की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया. आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति की हालत अभी स्थिर है. उनका रूटीन चेकअप किया गया है. एक बयान में शुक्रवार को नई दिल्ली में सेना के अनुसंधान और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सीने में तकलीफ की शिकायत के

बाद भर्ती कराया गया था.

राष्ट्रपति का नियमित परीक्षण किया गया और अब वह निगरानी में हैं.

आर्मी आरएंडआर के एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, ‘भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद नई दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल (R & R) आए. उनकी नियमित जांच चल रही है और उनकी हालत स्थिर है.’