Home देश जयपुर-फुलेरा के बीच दैनिक पैसेंजर स्पेशल के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव,...

जयपुर-फुलेरा के बीच दैनिक पैसेंजर स्पेशल के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव, जानें नया शेड्यूल!

0

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-फुलेरा-जयपुर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

रेलवे के मुताबिक गाडी संख्या 09729, जयपुर-फुलेरा प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जयपुर से 20.05 बजे रवाना होकर 21.15 बजे फुलेरा पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09730, फुलेरा-जयपुर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 14 अप्रैल से आगामी आदेशों तक फुलेरा से 07.15 बजे रवाना होकर 08.45 बजे जयपुर पहुंचेगी.

उदयपुर सिटी-शालीमार स्पेशल का शहडोल स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन
इसके अलावा उदयपुर-शालीमार स्पेशल रेलसेवा का शहडोल स्टेशन के आगमन/प्रस्थान समय में भी आंशिक परिवर्तन करने का फैसला किया गया है.

गाडी संख्या 09660, उदयपुर सिटी-शालीमार स्पेशल रेलसेवा शहडोल स्टेशन पर अपने पूर्व समय 17.20 बजे के स्थान पर 18.20 बजे आगमन कर 17.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.25 बजे प्रस्थान करेगी.