Home देश बंगाल चुनाव: सारे हिन्दु एक हो जाओ हमने कहा होता तो चुनाव...

बंगाल चुनाव: सारे हिन्दु एक हो जाओ हमने कहा होता तो चुनाव आयोग नोटिस भेज देता- कूचबिहार रैली में बोले PM मोदी

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के कूच बिहार (Cooch Behar) में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने एक जनसभा कर क्षेत्र की जनता को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा है कि पहले दो चरणों की वोटिंग में टीएमसी और दीदी का बाहर होना तय हो गया है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

बंगाल में बीजेपी की लहर का दावा
मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि बीजेपी में बंगाल की लहर जारी है. इस लहर ने दीदी के गुडों को घेर लिया. साथ ही उन्होंने सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी घेरा. उन्होंने कहा ‘मतदान के बीते दो चरणों में, टीएमसी और दीदी के बाहर निकलने की बात पहले ही साफ हो चुकी है. भारी संख्या में लोगों ने बाहर आकर हमारे पक्ष में मतदान किया है. बंगाल में बीजेपी की लहर ने दीदी के गुंडों और उनके भतीजे को घेर लिया है.’

उन्होंने राज्य में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा ‘2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा.’ उन्होंने कहा ‘आपका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत है. आप जो आज ये प्यार दे रहे हैं, 2 मई के बाद बीजेपी सरकार बनने के बाद मैं ये प्यार ब्याज समेत इस इलाके का विकास करके लौटाऊंगा.’

ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं’
साथ ही उन्होंने सीएम बनर्जी के भगवान वाले बयान पर भी पलटवार किया है. पीएम ने कहा ‘मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या बीजेपी, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है. आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं.’ उन्होंने कहा ‘दीदी आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, आपकी वाणी, इन सबको देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी आप चुनाव हार चुकीं हैं.’

सीएम बनर्जी के मुस्लिम मतदाताओं वाले बयान पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा ‘दीदी, आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते. सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते.’ पीएम बोले ‘जिस चुनाव आयोग ने चुनाव कराकर आपको दो बार मुख्यमंत्री बनाया, आज आपको उस चुनाव आयोग से ही दिक्कत होने लग गई. ये दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी है.’

उन्होंने कहा ‘चुनाव में कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है ये पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है. जनता जनार्दन ही भगवान का रूप होती है. जनता जनार्दन को देखकर ही पता लग जाता है कि हवा का रूख क्या है.’ उन्होंने बनर्जी के बनारस से चुनाव लड़ने पर भी तंज कसा.

उन्होंने सीएम बनर्जी पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए. पीएम ने कहा ‘टीचरों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम, आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया. बंगाल के सामान्य लोगों को, बंगाल के नौजवानों, यहां के किसानों को आपने अपने हाल पर छोड़ दिया. 10 साल तक आपके टोलाबाज बंगाल लूटते रहे, आदरणीय दीदी आप देखती रहीं.’ उन्होंने इस दौरान टेप का मुद्दा भी उठाया. पीएम ने कहा कि हाल ही में सामने आए टेप ने दीदी के 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड दे दिया है. उन्होंने कहा ‘दीदी ने बंगाल में नया टैक्स शुरू किया- भाइपो सर्विस टैक्स.’ बंगाल में अभी 5 चरणों का मतदान बाकी है.