Home देश आज बैक टू बैक 5 रोड शो करेंगे अमित शाह और नड्डा,...

आज बैक टू बैक 5 रोड शो करेंगे अमित शाह और नड्डा, ममता के गढ़ में देंगे चुनौती

0

पश्चिम बंगाल में तीन चरणों का मतदान कार्यक्रम पूरा हो चुका है. शनिवार को चौथे दौर के वोट डाले जाएंगे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी के कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) आज बैक-टू-बैक सियासी कार्यक्रम करने वाले हैं. इनमें रैलियां, रोड-शो और घर-घर जाकर प्रचार करना शामिल है.

अमित शाह और जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में लगातार सियासी कार्यक्रम करने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के मुताबिक, गुरुवार शाम चौथे चरण का प्रचार खत्म हो गया है.

इसलिए शाह और नड्डा दूसरे उन क्षेत्रों में रैलियां करेंगे, जहां आने वाले चरणों में चुनाव होने हैं. हालांकि, बीजेपी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने से पहले ही राज्य में सक्रिय हो गई थी. भगवा दल के दोनों बड़े नेता लगातार बंगाल के दौरे कर रहे थे.

ममता बनर्जी को देंगे चुनौती
इस दौरान शाह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संवैधानिक क्षेत्र भवानीपुर में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. यहां 26 अप्रैल को सातवें चरण में मतदान होना है. हालांकि, इस बार बनर्जी पूर्वी मिदनापुर की नंदीग्राम सीट से सियासी मैदान में हैं. वे यहां पर 89 साल के बीजेपी नेता समरेंद्र प्रसाद बिस्वास के साथ दोपहर का खाना खाएंगे.
चौथे चरण में इन सीटों पर खेला जाएगा सियासी दांव

ऐसा रहेगा कार्यक्रम
गृहमंत्री शाह दोपहर 12 बजे राजधानी कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे भवानीपुर में घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे. साथ ही वे शाम 4 बजे जगतदल और 6 बजे मध्यमग्राम में रोड शो करेंगे. वहीं, नड्डा 11.30 बजे राजरहाट गोपालपुर, दोपहर 1 बजे चकडाहा और 3 बजे बर्धमान में रोड शो करेंगे.