Home देश मुंबई‌ से कल गोरखपुर के लिये चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन, तुरंत करा लें...

मुंबई‌ से कल गोरखपुर के लिये चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन, तुरंत करा लें रिजर्वेशन! जानिए पूरी डिटेल

0

महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) को लेकर हालात बेहद खराब है. कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार बड़ी संख्या में मौतें भी हो रही हैं और मामले भी रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. ऐसे में रेलवे (Railways) की ओर से ट्रेनों का परिचालन करना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य बना हुआ है.

इस बीच पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं.

रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक 01105/01106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast Special Train) का संचालन किया जायेगा. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

01105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13, 20 एवं 27 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर थाणे से 01.08 बजे, कल्याण से 01.40 बजे, नासिक रोड से 04.28 बजे, भुसावल से 08.20 बजे, इटारसी से 13.25 बजे, जबलपुर से 17.10 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.40 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 03.40 बजे, मऊ से 05.15 बजे तथा भटनी से 06.25 बजे छूटकर गोरखपुर 08.05 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 01106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14, 21 एवं 28 अप्रैल को गोरखपुर से 11.00 बजे प्रस्थान कर भटनी से 12.30 बजे, मऊ से 13.45 बजे, वाराणसी जं. से 15.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.15 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 00.30 बजे, इटारसी से 04.10 बजे, भुसावल से 08.40 बजे, नासिक रोड से 11.35 बजे, कल्याण से 14.45 बजे तथा थाणे से 15.13 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.15 बजे पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, पेन्ट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे