Home देश Sarkari naukri: आईआईटी में कई पदों पर सरकारी नौकरियां, मिलेगी एक लाख...

Sarkari naukri: आईआईटी में कई पदों पर सरकारी नौकरियां, मिलेगी एक लाख से अधिक सैलेरी

0

आईआईटी रुड़की में ग्रुप ए, बी और सी पदों की 139 वैकेंसी है. इसमें फाइनेंस ऑफिसर, जीडीएमओ, हिंदी ऑफिसर, सीनियर सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, कोच, जूनियर सुप्रिनटेन्डेंट, जूनियर तकनीकी सुप्रिनटेन्डेंट, फार्मासिस्ट, जूनियर लैब असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं. अभ्यर्थी इसके लिए 11 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आईआईटी रुड़की की वेबसाइट https://www.iitr.ac.in/ पर जाकर कर सकते हैं.

ग्रुप ए, बी और सी के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न भिन्न है. ग्रुप ए के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन, सीए की डिग्री, एमबीबीएस और पीएचडी योग्यता मांगी गई है. वहीं, ग्रुप बी के लिए पोस्ट

ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, बीपीएड और 12वीं पास होना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 12 अप्रैल
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 मई

आईआईटी रुड़की में वैकेंसी का विवरण

कुल वैकेंसी- 139

ग्रुप ए- फाइनेंस ऑफिसर- 01, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 02, हिंदी ऑफिसर, 01, असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर, 01, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर- 01
ग्रुप बी- जूनियर टेक्निकल सुप्रिनटेन्डेंट- 01, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर- 01- कोच- 06, जूनियर सुप्रिनटेन्डेंट- 32
ग्रुप सी- फार्मासिस्ट- 01, जूनियर लैब असिस्टेंट, 52, जूनियर असिस्टेंट, 39, ड्राईवर- 01

वेतनमान- ग्रुप ए के पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल-10, पे लेवल- 12 और 14 का वेतन मिलेगा. जबकि ग्रुप बी पदों के लिए पे लेवल- 6 (35400-112400) का वेतन दिया जाएगा. वहीं, ग्रुप सी पदों के लिए वेतनमान पे लेवल-5 (29200-92300), पे लेवल- 3 (21700-69100) का वेतन मिलेगा.