Home देश असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन के निधन पर PM मोदी ने...

असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन के निधन पर रविवार को दुख व्यक्त किया. बर्मन (91) का लंबी बीमारी के बाद गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी का संदेश ट्वीट किया जिसमें कहा गया, ‘असम के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री भूमिधर बर्मन के निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता बर्मन असम के दो बार मुख्यमंत्री रहे थे.

बता दें कि रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक असम में

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 639 केस सामने आए हैं. साथ ही इसी अवधि में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं 156 मरीजों को अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. राज्‍य में अब सक्रिय केस 5268 हैं.