Home देश नवी मुंबई के वृद्धाश्रम में कोरोना के 56 मामले, 14 की हालत...

नवी मुंबई के वृद्धाश्रम में कोरोना के 56 मामले, 14 की हालत गंभीर

0

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In Maharashtra) के मामलों में खास कमी नहीं आ रही है. कोरोना संक्रमण के प्रबंधन और नियंत्रण के मद्देनजर राज्य में पाबंदियों के बीच महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,924 नए मामले सामने आए वहीं संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो गई. अब खबर है कि नवी मुंबई स्थित एक वृद्धाश्रम में 56 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस ओल्ड एज होम में कुल 61 लोग रहते हैं जिसमें 56 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. 56 कोरोना संक्रमितों में से 14 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

वहीं सोमवार को राज्य में सर्वाधिक 68,631 मामले सामने आए

थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,98,262 हो गए, वहीं मृतक संख्या 60,824 हो गई है. राज्य में 6,76,520 उपचाराधीन मामले हैं.

विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार दिन में अस्पतालों से 52,412 लोगों को छुट्टी दी गई जिससे अब तक राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है. राज्य में सर्वाधिक 7,381 नए मामले मुंबई में, नागपुर में 5,086 और पुणे में 4,616 सामने आए. मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,86,867 हो गए हैं वहीं मृतक संख्या 12,412 हो गई है.

महाराष्ट्र में कल्याण जेल के 30 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित
इसके साथ ही राज्य के ठाणे जिले में कल्याण शहर की आधारवाड़ी जेल के कम से कम 30 कैदियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ठाणे सिविल अस्पताल के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वर्तमान में, 1,800 से अधिक कैदी जेल में बंद हैं.

उन्होंने बताया कि जेल के सभी कैदियों की हाल ही में जांच की गई थी और उनमें से 30 को संक्रमित पाया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें सोमवार को ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,551 नए मामले आए, जिससे क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,07,584 हो गए, जबकि संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,329 हो गई