Home देश गुजरात में कोविड-19 के रिकॉर्ड 13,105 मामले आए, 137 लोगों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के रिकॉर्ड 13,105 मामले आए, 137 लोगों की मौत

0

गुजरात (Coronavirus In Gujarat) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,105 नए मामले आए हैं जो एक दिन में सर्वाधिक हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इसके साथ ही राज्य में सक्रमितों की संख्या 4,53,836 हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 137 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जो अब तक सर्वाधिक है. इसके साथ मृतकों की कुल संख्या 5877 हो गई है.

सूरत जिले में 27 लोगों की, अहमदाबाद में 24, वडोदरा और राजकोट में 14- 14, जामनगर में नौ लोगों की और बनासकांठा जिले में पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. अन्य जिलों से भी लोगों के मरने की सूचना है.

अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5142 नए मामले सामने आए जबकि सूरत शहर में 1958, राजकोट में 697, वडोदरा में 598, सूरत जिले में 518, मेहसाणा में 444 और जामनगर में 336 मामले सामने आए. राज्य में वर्तमान में 92,084 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 376 वेंटिलेटर पर हैं.