Home देश कोरोना ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3689 मरीजों की मौत

कोरोना ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3689 मरीजों की मौत

0

देश में कोरोना (Corona) संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) बेकाबू हो गई है. देश में एक ओर जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है, वहीं कोरोना से होने वाली मौत (Corona Death ) के आंकड़ों ने भी डराना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो रिकॉर्ड 3689 मरीजों की मौत ने हर किसी को डरा दिया है. बता दें कि देश में पिछले एक दिन में कोरोना के 3,92,488 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक करोड़, 95 लाख 57 हजार 457 हो गई है.

लाख 92 हजार 271 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 33 लाख 49 हजार 644 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 2 लाख 15 हजार 542 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 18,04,954 कोरोना जांच की गई है.

कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में हर दिन इजाफा हो रहा है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 25 अप्रैल को 2767 लोगों की मौत हुई थी. 26 अप्रैल को 2812, 27 अप्रैल को 2771, 28 अप्रैल को 3293, 29 अप्रैल को 3645, 30 अप्रैल को 3498 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था. शुक्रवार की बात करें तो देश में कोरोना से 3523 मरीजों की मौत हुई थी.

शुक्रवार को 4 लाख 1 हजार 911 कोरोना मरीज सामने आए थे

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्‍या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. शुक्रवार को एक दिन में देश में 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान की गई. ये दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्‍या है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में 8.66 लाख नए मरीजों की पहचान हुई, जिसमें से आधे 46% भारत में ही सामने आए.