Home राष्ट्रीय रेलवे नें कैंसिल कर दी ये 14 ट्रेनें, सफर का है प्लान...

रेलवे नें कैंसिल कर दी ये 14 ट्रेनें, सफर का है प्लान तो चेक कर लें लिस्ट!

0

अगर आपने भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना संकट के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया तो इस बार आप सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर देख लें. ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railways) ने 14 ट्रेनों को कैंसिल किया है. रेलवे ने जो 14 ट्रेनें कैंसिल (Train cancel list) की हैं उनसे पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्री प्रभावित होंगे. रेलवे ने कोलकाता डिवीजन की 14 ट्रेनें रद्द की हैं. तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. रेलवे ने बताया है कि हावड़ा-बोलपुर, आसनसोल-सियालदह, मुजफ्फरपुर-भागलपुर सहित 14 ट्रेनें रद्द की हैं. इनमें हावड़ा, सियालदह, आसनसोल व माल्दा को जोड़ने वाली ट्रेनें भी हैं.

9 मई तक कैंसिल हैं कई ट्रेनें
आपको बता दें देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच में यात्रियों की कमी के चलते रेलवे कई रूटों की ट्रेनें कैंसिल कर रहा है. बता दें इसमें कुछ ट्रेनें 4 मई और कुछ ट्रेनें 9 मई तक कैंसिल रहेंगी. इसके अलावा इसमें कुछ डेली वाले ट्रेनें शामिल हैं और कुछ साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल है.

चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट (cancel train list)

– ट्रेन संख्या- 02337 हावड़ा-बोलपुर (शांतिनिकेतन) स्पेशल

– ट्रेन संख्या- 02338 बोलपुर (शांतिनिकेतन) – हावड़ा स्पेशल

-ट्रेन संख्या- 02384 सियालदह-आसनसोल स्पेशल

– ट्रेन संख्या- 02384 आसनसोल- सियालदह स्पेशल

– ट्रेन संख्या- 03001 हावड़ा-सुरी स्पेशल

-ट्रेन संख्या- 03002 सुरी स्पेशल- हावड़ा

– ट्रेन संख्या- 03419 भागलपुर-मुजफ्परपुर स्पेशल

– ट्रेन संख्या- 03420 मुजफ्परपुर – भागलपुर स्पेशल

-ट्रेन संख्या- 03421 नवदीप धाम- माल्दा स्पेशल

– ट्रेन संख्या- 03422 माल्दा-नवदीप धाम स्पेशल

– ट्रेन संख्या- 03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल

-ट्रेन संख्या- 03506 आसनसोल- दीघा स्पेशल

– ट्रेन संख्या- 03512 आसनसोल-टाटा स्पेशल

– ट्रेन संख्या- 03511 टाटा-आसनसोल स्पेशल