Home राष्ट्रीय सोने-चांदी के सस्ता होने का दौर, जानें आज किस भाव बिक रहा...

सोने-चांदी के सस्ता होने का दौर, जानें आज किस भाव बिक रहा है गोल्ड

0

अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चीफ जेरोम पॉवेल की ओर से अर्थव्यवस्था की मजबूती के संकेत देने के बाद अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड की अपील घट गई और इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई. अपनी कंपीटिटर करेंसी की तुलना में डॉलर की कीमत 0.1 फीसदी बढ़ गई . इस वजह से इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड महंगा हो गया.

घरेलू मार्केट में गोल्ड में गिरावट

घरेलू मार्केट में गोल्ड एमसीएक्स में 0.06 फीसदी घट कर 47,282 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.19 फीसदी यानी137 रुपये घट कर 70,763 रुपये प्रति किलो पर बिका.पिछले शुक्रवार को गोल्ड की कीमत 46,900 रुपये प्रति दस ग्राम थी वहीं चांदी की कीमत थी 68,475 रुपये प्रति किलो.

मंगलवार को अहमदाबाद में हाजिर बाजार में गोल्ड 47,569 रुपये प्रति दस ग्राम बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर 47,261 पर बिका. एमसीएक्स में गोल्ड में 46,800 रुपये पर समर्थन दिख रहा वहीं 47,600 पर रेजिस्टेंस. अंतरराष्ट्रीय मार्केट (कॉमेक्स) में इसमें1770 डॉलर पर समर्थन दिख रहा है और और 1800 डॉलर पर रेजिस्टेंस.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में तेजी नहीं

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड में 0.2 फीसदी की गिरावट दिख रही, यहां यह 1789.02 पर बिका. वहीं सिल्वर में 0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 26.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. भारत में अब एक बार फिर गोल्ड की डिमांड बढ़ती दिख रही है. देश में गोल्ड आयात में इजाफा दिखा है. साथ ही रिटेल मांग भी दिखी है. पिछले कुछ महीनों के दौरान यह मांग नहीं दिख रही थी.