Home देश 610 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आया उछाल- जानें 10...

610 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आया उछाल- जानें 10 ग्राम गोल्ड भाव

0

सोने की कीमतों (Gold Price Today) में शनिवार को थोड़ा इजाफा देखा गया है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार सोने की दर 5,100 रुपये प्रति 100 ग्राम ज्यादा हो गई है, वहीं प्रति 10 ग्राम सोने की दर 510 रुपये बढ़ी, जिसके बाद भारत में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम मूल्य 44,900 रुपये है, वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 45,900 रुपये है. वेबसाइट के मुताबिक, कल सोने की कीमत 44,290 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. सोने में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, सोना अभी भी अगस्त के उच्च स्तर 9,000 रुपये से नीचे 56,200 रुपये पर चल रहा है.

गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार देखें अपने 4 महानगरों में 22 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 45,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

मुंबई में 44,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चेन्नई में यह 45,100 रुपये

कोलकाता में यह दर 45,990 रुपये प्रति 10 ग्राम.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी