Home देश भारत में भी बच्चों के लिए कोविड रोधी वैक्सीन को मिलेगी परमिशन?...

भारत में भी बच्चों के लिए कोविड रोधी वैक्सीन को मिलेगी परमिशन? SEC की बैठक आज

0

देश में फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र वाले किशारों और वयस्कों का वैक्सीनेश जारी है. अब बच्चों के लिए भी वैक्सीन जारी हो सकती है. इस बाबत सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी आज बैठक कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार

SEC भारत बयाोटेक की वैक्सीन को लेकर बैठक करेगी. इस बैठक में भारत बायोटेक द्वारा पेशकश की गई पेडियाट्रिक डोज पर चर्चा होगी.