Home देश AIIMS Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर आवेदन की आज...

AIIMS Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख, जानें

0

एम्स मंगलागिरी (All India Institute of Medical Sciences,Mangalagiri, Andhra Pradesh) की ओर से Sciences,Mangalagiri, Andhra Pradesh) की ओर से निकाली गई ग्रुप ए के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2021 है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आज तक संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट aiimsmangalagiri-faculty.cbtexam.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एम्स मंगलागिरी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार संस्थान विभिन्न विभागों के तहत 119 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा.

इन पदों पर होगी भर्तियां
एसोसिएट प्रोफेसर – 27 पद

एडिशनल प्रोफेसर – 18 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर – 45 पद

प्रोफेसर – 29 पद

शैक्षणिक योग्यता

एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में एमडी या एमएस की भी डिग्री होनी चाहिेए. वहीं नॉन मेडिकल पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मेडिकल फिजियोलॉजी / फिजियोलॉजी में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 50 से 58 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.

आवेदन फीस

सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये आवेदन शुल्‍क 3 हजार रुपए होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2500 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.

सैलरी

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के नियमानुसार सैलरी मिलेगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 3 मई 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 16 मई 2021

अधिकारिक वेबसाइट – aiimsmangalagiri-faculty.cbtexam.in