Home राष्ट्रीय साइक्लोन टाउतेः नौसेना ने GAL कंसट्रक्टर पर फंसे 137 लोगों को बचाया,...

साइक्लोन टाउतेः नौसेना ने GAL कंसट्रक्टर पर फंसे 137 लोगों को बचाया, जांच के आदेश

0

चक्रवाती तूफान टाउते में फंसे जीएएल कंसट्रक्टर नौका पर सवाल 137 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. नौसेना के मुताबिक ‘जीएएल कन्स्ट्रक्टर’ तूफान में बहकर कोलाबा पॉइंट के उत्तर में 48 समुद्री मील दूर चला गया, इसमें 137 लोग सवार थे. एक आपातकालीन ‘टोइंग’ पोत ‘वाटर लिली’, दो सहायक पोत और सीजीएस सम्राट को क्षेत्र में मदद के लिए और चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए भेजा गया था. मिशन ने अपने काम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

जनरल ऑफ शिपिंग ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन पहली प्राथमिकता कीमती जिंदगियां बचानी हैं. उन्होंने कहा कि साइक्लोन की वॉर्निंग को देखते हुए एसओपी का पूरी तरह पालन किया गया था, बचाव कार्य के दौरान भी एसओपी का पालन किया गया, लेकिन बार्ज 305 किनारे पर बंधे होने के बावजूद पानी में बहते हुए मुंबई से 175 किलोमीटर दूर समुद्र में चला गया. अधिकारियों ने कहा कि आम तौर पर ऐसा होता नहीं है कि चेतावनी के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोग जहाज पर मौजूद रहें. इस बारे में जांच के आदेश दिए गए हैं.