Home देश लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम आए केस, 24 घंटे में...

लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम आए केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,529 लोगों की मौत

0

देश में कोरोना (Coronavirus In India) के मामले लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम आए लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ने का क्रम जारी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नए मामले पाए गए और 4,529 की मौत हुई. वहीं इस समयवाधि में 3,89,851 लोग ठीक हुए. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 32,26,719 एक्टिव केस है. वहीं अब तक 2,19,86,363 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 2,83,248 हो गई है.

नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल एक्टिव में 1,27,046

की कमी दर्ज की गई है. बता दें देश में कोरोना से फिलहाल 1.10 फीसदी लोगों की मौत हो गई है. वहीं 85.60 फीसदी लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए हैं. वहीं 13.29 फीसदी एक्टिव केस हैं.

उधर देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18.57 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 18-44 साल आयवुर्ग के 5,14,408 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस उम्र वर्ग में 64,60,624 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं.

कोविड-19 टीके की 18,57,66,518 खुराक लगायी
मंत्रालय ने बताया कि रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18,57,66,518 खुराक लगायी गयी हैं. टीकाकरण अभियान के 123वें दिन 18 मई को टीके की 12,79,896 खुराक दी गईं.

इसके साथ ही देश में अब तक 32 करोड़ 3 लाख 1 हजार 1 सौ 77 लोगों के सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 20 लाख 8 हजार 2 सौ 96 लोगों की जांच 18 मई को की गई थी.

बंगाल में कोविड-19 के 19,428 नए मामले आए सामने, 145 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 19,428 नए मामले सामने आए तथा इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 145 और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक 19,428 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,71,861 हो गयी.

इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के 145 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,576 हो गयी है. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,050 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और राज्य में अब तक 10,26,492 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. बंगाल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,31,793 है.

बिहार में कोरोना वायरस से 111 और की मौत, 6286 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 111 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या मंगलवार को 4039 गई. वहीं संक्रमण के 6286 नए मरीजों की पुष्टि के बाद महामारी के कुल मामले 664115 पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चौदह, पश्चिम चंपारण में दस, मुजफ्फरपुर में नौ, बक्सर एवं नालंदा में सात-सात, बेगूसराय, रोहतास एवं वैशाली में छह-छह, पूर्वी चंपारण में पांच, सिवान में चार, भागलपुर, गया, पूर्णिया एवं सारण में तीन-तीन, अरवल, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, नवादा एवं समस्तीपुर में दो-दो, अररिया, बांका, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है.

बिहार में सोमवार अपराह्न चार बजे से मंगलवार चार बजे तक, कोरोना वायरस संक्रमण के 6286 नए मामले प्रकाश में आए हैं. प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 924 मामले प्रकाश में आए हैं. इसके अलावा, अररिया में 218, अरवल में 87, औरंगाबाद में 129, बेगूसराय में 273, भागलपुर में 111, दरभंगा में 108, पूर्वी चंपारण में 266, गया में 163, गोपालगंज में 424, जमुई में 60, कैमूर में 51, कटिहार में 137, खगड़िया में 59, किशनगंज में 193, लखीसराय में 87, मधेपुरा में 145, मधुबनी में 191, मुंगेर में 135, मुजफ्फरपुर में 211, नालंदा में 232, नवादा में 68, पूर्णिया में 360, रोहतास में 50, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 217, सारण में 149, सीतामढ़ी में 95, सिवान में 153, सुपौल में 265, वैशाली में 181 तथा पश्चिम चंपारण में 206 कोरोना वायरस के मामले पिछले 24 घंटों के दौरान प्रकाश में आए हैं.

राज्य में 595377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर ही 11174 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 64698 है. बिहार में मंगलवार को 52007 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया. इसमें 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं. प्रदेश में अबतक 9310946 लोग टीका ले चुके हैं.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से और 60 लोगों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 लोगों की मौत हुई है जबकि कोविड-19 के 2507 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस से सभी तक कुल 3,18,009 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 2,79,946 लोग अभी तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, 33,524 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है जबकि 4539 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 55,172 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 2507 में संक्रमण की पुष्टि हुई. मंगलवार को रांची में संक्रमण के 292 नये मामले आए हैं, जबकि पूर्वी सिंहभूम में 392 और हजारीबाग में 215 नये मामले आए हैं.

कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे

कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसके अलावा संक्रमण के 30,309 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22,72,374 हो गई. 525 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 22,838 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

राज्य में सोमवार को संक्रमण के कारण 476 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 58,395 लोग संक्रमण से उबरे हैं. राज्य में आज संक्रमण के 30,309 नए मामले सामने आए और ठीक हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही. 8,676 नए मामले बेंगलुरु में सामने आए जबकि 31,795 लोग संक्रमण से उबरे.’ राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 5,75,028 है.