Home देश कोरोना से मिली थोड़ी और राहत, 2.59 लाख नए केस आए सामने,...

कोरोना से मिली थोड़ी और राहत, 2.59 लाख नए केस आए सामने, 4209 की मौत

0

कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 2nd Wave) अब कमजोर होती दिखाई पड़ रही है. कोरोना के मामले भले ही कम होने शुरू हो गए हैं लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौत का आंकड़ा अब डराने लगा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,551 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4209 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 30 लाख 27 हजार 925 एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 91 हजार 331 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,911 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 738 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले 54,97,448 पहुंच गए हैं जबकि 85,355 लोगों की महामारी के कारण जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार की तुलना में 4120 मामलों की कमी आई है. पिछले24 घंटे में 47,371 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 50,26,308 हो गई है.

मध्‍यप्रदेश में कोरोना के 4,952 नए मामले सामने आए

मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,952 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,52,735 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 88 और व्यक्तियों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,315 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1072 नए मामले इंदौर में सामने आए, जबकि भोपाल में 693 एवं जबलपुर में 336 नए मामले आए.

मध्‍यप्रदेश में कोरोना के 4,952 नए मामले सामने आए

मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,952 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,52,735 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 88 और व्यक्तियों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,315 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1072 नए मामले इंदौर में सामने आए, जबकि भोपाल में 693 एवं जबलपुर में 336 नए मामले आए.