Home देश Sarkari Naukri : यूजीसी में सलाहकार बनने का मौका, 70 हजार तक...

Sarkari Naukri : यूजीसी में सलाहकार बनने का मौका, 70 हजार तक मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल

0

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और नई शिक्षा नीति में कंसल्टेंट के पद पर भर्ती निकाली है. नोटिफकेशन के अनुसार कंसल्टेंट के दो पद रिक्त हैं. अभ्यर्थी यूजीसी की आधिकारिक

वेबसाइट https://www.ugc.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान ने राजनीति विज्ञान में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. साथ में अंतरराष्ट्रीय संबंध में स्पेशलाइजेशन भी होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर अप्लीकेशन में प्रोफिसिएंसी भी होनी चाहिए. शुरुआत में कंसल्टेंट का कार्यकाल एक साल का होगा. जिसे परफॉर्म के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी के पास राजनीति विज्ञान में फर्स्ट डिवीजन मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसमें इंटरनेशनल रिजलेशन में स्पेशलाइजेशन जरूरी है. इसके अलावा कंप्यूटर अप्लीकेशन में प्रोफिएंसी भी होना चाहिए.

कार्यकाल- अंतरराष्ट्रीय सहयोग और नई शिक्षा नीति में कंसल्टेंट के पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों का कार्यकाल शुरुआत में एक साल का होगा. जिसे परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है.

कंसल्टेंट के पद पर सैलरी- 50000-70000/- प्रति माह (अनुभव और योग्यता के आधार पर निर्भर करता है)
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन चयन समिति करेगी.