Home देश Chhattisgarh Board 12th Exam: छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा कल से, घर...

Chhattisgarh Board 12th Exam: छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा कल से, घर बैठे दे सकेंगे एग्ज़ाम

0

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 जून से शुरू हो रही है. इस साल कोविड संक्रमण की वजह से छात्रों को क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट घर ले जाने मिलेगी जहां जवाब लिखने के बाद छात्रों को आंसर शीट परीक्षा केन्द्रों में जमा करनी होगी.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही के गोयल ने बताया कि इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 2 लाख 87 हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीयन कराया है और इसकी गाइड लाइन पहले जारी की जा चुकी है.

छात्र कोरोना संक्रमित तो इस स्थिति में क्या

अगर कोई छात्र कोरोना संक्रमित है तो इस स्थिति में क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट लेने और जमा करने के लिए वे किसी व्यक्ति को अधिकृत कर सकते हैं. इसके लिए छात्र की कोविड जांच की रिपोर्ट सेंटर में दिखानी होगी.इस तरह होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा

इन बातों का रखें ध्यान परीक्षार्थियों को निर्धारित केन्द्रों से उनके द्वारा चुने गये विषयों के क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट 1 से 5 जून तक वितरित की जाएगी. परीक्षार्थियों को आंसर शीट मिलने के बाद जवाब लिखकर 05 दिनों के भीतर केन्द्र में जमा करना होगा. जिसनें 1 जून को क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट लिया है उन्हे 6 जून तक जमा करना जरूरी होगा.

तय समय सीमा में आंसर शीट जमा नहीं करने पर क्या

तय समय सीमा में आंसर शीट जमा नहीं करने वाले छात्र को अनुपस्थित माना जाएगा, इसलिए छुट्टी के दिन भी आंसर शीट लेने और जमा करने के लिए केन्द्र खुले रहेंगे.

-परीक्षार्थी को आंसर खुद लिखनी होगी और आंसर शीट के पहले पेज में विषय, रोल नंबर जैसी सारी डिटेल लिखनी होंगे.

-आंसर शीट जमा करते समय उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर करना जरूरी होगा.

-जितनी आंसर शीट ली जाएंगी उन्हे जमा करना जरूरी होगा. अगर आंसर नहीं लिखा गया है तो कोरी आंसर शीट भी जमा करनी होगी.

-परीक्षार्थी के कोविड-19 से संक्रमित होने की स्थिति में क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट लेने और जमा करने के लिए किसी व्यक्ति को अधिकृत कर सकेंगे.

-डाक या पोस्ट से भेजी गयी कॉपी मान्य नहीं की जाएगी, खुद सेंटर आकर आंसर शीट जमा करनी होगी.

-सेंटर में कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा.