Home देश भगोड़े कारोबारी Mehul Choksi को भारत लाने में कितने करोड़ का खर्च...

भगोड़े कारोबारी Mehul Choksi को भारत लाने में कितने करोड़ का खर्च आएगा

0

पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी फिलहाल कैरेब‍ियाई देश डोमिनिका एक अस्पताल में पुलिस की निगरानी में है. इस बीच अटकलें लग रही हैं कि भारत के इस भगोड़े कारोबारी को जल्द ही वापस लौटाया जा सकता है. वैसे तो चोकसी के भारत प्रत्यर्पण में कई पेंच हैं लेकिन तब भी हमारे यहां से एक विमान उसे लाने के लिए डोमिनिका जा चुका. इन निजी विमान के घंटेभर हवा में रहने की लागत लगभग 8.46 लाख है.

विमान को लेकर हो रही चर्चा

एंटीगा न्यूज रूम में इस बाबत खबर आई कि चोकसी को जल्द ही भारत भेजा जा सकता है. भारत सरकार ने इसके लिए जरूरी दस्तावेज बनाने समेत सारी तैयारियां कर ली हैं और यहां तक कि विमान भी भेजा जा चुका. हालांकि भारत ने इस खबर की पुष्टि नहीं की लेकिन विमान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कथित तौर पर ये निजी विमान बेहद महंगा है.

घंटेभर की कीमत क्या है बॉम्बार्डिअर ग्लोबल 5000 (Bombardier Global 5000) नाम से ये जेट किसी आलीशन निजी जेट से कम नहीं. मनीकंट्रोल में आई एक खबर में निजी चार्टर कंपनियों के हवाले से बताया गया कि अगर ये विमान घंटाभर भी हवा में रहे तो इसकी लागत 8.46 लाख रुपए आती है