Home देश असम, मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर, इन ट्रेनों में...

असम, मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर, इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

0

रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई डिब्बों (Additional Coaches) की बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने हैं वह सभी ट्रेनें उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी, बीकानेर-दादर-बीकानेर और भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी ‍के बीच संचालित होती हैं. अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाने से यात्रियों को ज्यादा बर्थ उपलब्ध हो सकेंगे.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ये सभी ट्रेनें निम्न प्रकार से हैं:-

1. गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 05.06.21 को एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 07.06.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

2. गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.06.21 को एवं दादर से दिनांक 06.06.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

3. गाडी संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल में भगत की कोठी से दिनांक 07.06.21 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.06.21 को 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.