Home राष्ट्रीय बांग्लादेश का वीजा लेकर अवैध तरीके से भारत आने वाला चीनी नागरिक...

बांग्लादेश का वीजा लेकर अवैध तरीके से भारत आने वाला चीनी नागरिक गिरफ्तार

0

भारत-बांग्लादेश की सीमा के पास बंगाल में माल्दा जिले के मिलिक सुल्तानपुर से चानी नागरिक गिरफ्तार किया गया है. यह चीनी नागरिक संदेहजनक तरीके से सीमा के पास घूम रहा था. हान जुनवे नाम के इस शख्स को अवैध तरीके से भारत में घुसे जाने के आरोप में बीएसएफ ने पकड़ा है. वह बांग्लादेश का वीजा लेकर भारत आया था. इस चीनी नागरिक ने भारतीय सीमा को अवैध तरीके से पार किया था. बीएसएफ ने इस शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इसके पास से कैमरा और लैपटॉप बरामद हुआ है.

बांग्लादेश के रास्ते अवैध रूप से भारत आने वाले दो रोहिंग्या गिरफ्तार

दो दिन पहले ही एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने बांग्लादेश के रास्ते अवैध रूप से भारत आने वाले दो रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. दोनों को सोमवार शाम एटीएस की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. एटीएस के बयान के अनुसार नूर आलम और आमिर हुसैन मूल रूप से म्यांमार के रखाईन प्रांत के रहने वाले हैं जिनमें नूर आलम ने मेरठ जिले के दरबार लबर खास और आमिर हुसैन ने दिल्ली के खजूरी खास इलाके के गली नंबर छह, श्रीराम कालोनी में अपना ठिकाना बनाया था.