Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 120 करोड़ के विकास...

सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 120 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण, जनप्रतिनिधियों से भी की चर्चा

0

सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने रविवार को अपने निवास कार्यालय से VC के माध्यम से जिले के 120 करोड़ रूपए के 361 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है। इसी दौरान सीएम ने जिले के जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की है।

इन कार्यों को भूमिपूजन और लोकार्पण

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के लिए 31 करोड़ 99 लाख 42 हजार रूपए के 7 काम, लोक निर्माण विभाग मरवाही में 12 करोड़ 97 लाख रूपए के 2 काम, विजली विभाग पेंड्रा में करोड़ 6 लाख 54 हजार के 2 काम, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में 2 करोड़ 21 लाख 22 हजार की लागत से 7 काम, हायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में 75 लाख रूपए की लागत के 6 कामों सहित कई विकास कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन किया ।

वहीं मुख्यमंत्री ने इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मरवाही में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित होने वाले 2 करोड़ 56 लाख 39 हजार रूपए की लागत के 199 विकास कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 9 करोड़ 17 लाख 82 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 6 विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, बिलासपुर सांसद अरूण साव वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इनके अलावा जिले से मरवाही विधायक के.के ध्रुव सहित तमाम जनप्रतिनिधि हुए। सीएम ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा भी की है।

शनिवार को सिलगेर को भी मिली थी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय से आयोजित वर्चुअल बैठक में सुकमा, बीजापुर के जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से चर्चा की थी। उस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए अनुमति प्रदान की थी। सीएम ने जगरगुण्डा में 30 बिस्तरीय अस्पताल के निर्माण की घोषण की । इसके साथ ही 11 करोड़ 2 लाख लागत राशि के विभिन्न निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। वहीं सिलगेर गांव में बिजली लाइन का विस्तार और 50 सीटर आश्रम भवन समेत तमाम कार्यों के लिए लिए अपनी स्वीकृति दी है।