Home देश केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में इजाफे के बाद 32400...

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में इजाफे के बाद 32400 रुपये बढ़ जाएगी आपकी सैलरी, जानें कैसे?

0

महंगाई भत्ते के इंतजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt employee) के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार (Central Govt) 26 जून को डीए में इजाफे (Dearness allowance) को लेकर बैठक करेगा, जिसके बाद आपकी सैलरी (Salary hike) में करीब 32400 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. लंबे समय से डीए का इंतजार करे कर्मचारियों के खाते में सरकार जल्द ही यह पैसा ट्रांसफर कर देगी. बता दें सैलरी में यह इजाफा सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत होगा.

1 जुलाई के बाद से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा यानी आपको सीधे दो साल का महंगाई भत्ता मिलेगा. केंद्र सरकार पिछले साल से फ्रीज DA की 3 किस्त जारी करेगी. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आपकी सैलरी में 32400 रुपये का इजाफा होगा-

18 महीने बाद होगा इजाफा
आपको बता दें कर्मचारियों का करीब 18 महीने के बाद डीए में इजाफा होगा. पिछले साल देशभर में फैले कोरोना की वजह से कर्मचारियों के डीए को फ्रीज कर दिया गया था. जनवरी 2020 में डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया गया था. इसके बाद दूसरी छमाही यानि जून 2020 में 3 फीसदा का इजाफा हुआ था. अब जनवरी 2021 में यह 4 फीसदी बढ़ा है. मतलब कुल बढ़कर 28 फीसदी पर पहुंच गया है.

कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी

अगर बात की जाए कि आपकी सैलरी कितनी बढ़ जाएगी तो बता दें पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है. इसमें 15 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ने की उम्मीद है. यानी आपके सीधे हर महीने 2700 रुपये बढ़ सकते हैं. यानी आपकी सालाना सैलरी 32400 रुपये बढ़ जाएगी. यह इजाफा डीए के रुप में होगा.

जल्द 32 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता

बता दें इसके बाद में जून 2021 के महंगाई भत्ते का भी ऐलान किया जाना है. सूत्रों के मुताबिक, यह 4 फीसदी तक बढ़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो 1 जुलाई को तीन किस्तों के भुगतान के बाद अगले छह महीने में 4 फीसदी का और भुगतान होगा, जिसके बाद में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 32 फीसदी तक पहुंच सकता है.

कब होगी बैठक

The National Council (JCM) के मुताबिक, 26 जून 2021 को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के अधिकारियों और जेसीएम के प्रतिनिधियों के बीच एक आधिकारिक बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के कैबिनेट सचिव करेंगे. बैठक के एजेंडे के बारे में जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद के शिव गोपाल मिश्रा ने जवाब दिया कि बैठक के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के 7वें CPC DA और 7वें CPC DR लाभों (7th pay commission) पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि पहले यह बैठक 8 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसे टाल दिया गया था.

हर 6 महीने में होता है रिवाइज

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को 6 महीने में रिवाइज किया जाता है. जून 2021 में इसमें 3 से 4 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. इससे जून 2021 के बाद DA बढ़कर 28 फीसदी होने की उम्मीद है. अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग DA मिल रहा है.