Home देश रेलवे इन 16 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में करने जा रही बढ़ोतरी

रेलवे इन 16 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में करने जा रही बढ़ोतरी

0

रेलयात्रियों (Rail Passengers) की सुविधा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने 16 ट्रेनों (Trains) की संचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है.

इन ट्रेनों को अवधि विस्तार 24 जून से दिया जाएगा. यह सभी ट्रेनें वर्तमान समय सारणी और मार्ग के अनुसार ही संचालित होंगी. इन ट्रेनों की समय-सारणी और मार्ग में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार-
रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार (प्रारम्भिक स्टेशन से)-

-गाडी संख्या 02371, हावडा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 02372, बीकानेर-हावडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 01 जुलाई से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 03423, भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 24 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 03424, अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 26 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 02323, हावडा-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 02324, बाडमेर-हावडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06508, बैंगलूरू-जोधपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06507, जोधपुर-बैंगलूरू द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 03 जुलाई से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06210, मैसूर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 29 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06209, अजमेर-मैसूर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 02 जुलाई से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06521, यशवन्तपुर-जयपुर सुविधा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 24 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06522, जयपुर-यशवन्तपुर सुविधा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 26 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06205, बैंगलूरू-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06206, अजमेर-बैंगलूरू साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06534, बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 27 जून से आगामी आदेश तक.

-गाडी संख्या 06533, जोधपुर-बैंगलूरू साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 जून से आगामी आदेश तक.