Home देश बैंक एकाउंट से उड़ा पैसा तो फौरन करें इस हेल्पलाइन नंबर पर...

बैंक एकाउंट से उड़ा पैसा तो फौरन करें इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल

0

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाओं को लेकर एक्शन शुरू कर दिया है. इसी को लेकर अब साइबर क्राइम की शिकायत का हेल्पलाइन नंबर-155260 (Helpline Number-155260) जारी किया गया है. कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) कर रक़म निकलने पर फौरन इस नंबर पर शिकायत की जा सकती है. ऐसा करते ही पुलिस कार्रवाई शुरू कर देगी. इसके तहत साइबर फ्रॉड की रक़म जिस खाते में गई हो, फौरन सीज कर दिया जाएगा. यही नही फ्रॉड की रक़म किसी पे-वॉलेट में जाती है तो उसे भी फ्रीज़ किया जाएगा.

बता दें आमतौर पर ओटीपी पूछकर खाते से रकम उड़ाई जाती है. इस हेल्पलाइन नंबर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के लिए 155260 को यूपी 112 से भी जोड़ा गया है.

दरअसल केंद्र सरकार की योजना सिटीजन फाइनेंशियल फ्राड रिपोर्टिंग सिस्टम के तहत जारी राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 155260 को प्रदेश में 112 से जोड़ा गया है. अब यूपी में अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो वह व्यक्ति 24 घंटे के अंदर इस नंबर पर काल कर सकता है. इस नंबर आने वाली कॉल 112 से जुड़ जाएगी. इसें पीड़ित व्यक्ति को ठगी की पूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी.

इस तरह काम करेगी शिकायत
शिकायत होते ही संबंधित बैंक को अलर्ट भेज दिया जाएगा, जिसके खाते में ठगी की रकम जमा की गई है. बैंक अलर्ट आने के बाद उस खाते में रकम को फौरन फ्रीज कर देंगे. इससे ठग उस रकम को निकाल नहीं सकेगा. अगर रकम को एक बैंक के खाते से दूसरे किसी बैंक के खाते में भेजा गया है तो संबंधित बैंक ही दूसरे बैंक को अलर्ट भेजकर खाते को फ्रीज कराने की कार्रवाई करेगा.

यही नहीं साइबर ठग अगर रकम को किसी इ-वॉलेट में भी भेजते हैं, तब भी उस रकम को संबंधित खाते में फ्रीज करा दिया जाएगा. इसके बाद पीड़ित शख्स को उस खाते का ब्योरा उपलब्ध करा दिया जाएगा. पीड़ित व्यक्ति अपनी बैंक शाखा के अधिकारियों की मदद से उस रकम को वापस हासिल कर सकेंगे.