Home छत्तीसगढ़ दुर्ग :दसवीं बोर्ड की परीक्षा:1 जुलाई से होगा दसवीं ओपन के प्रश्नपत्रों...

दुर्ग :दसवीं बोर्ड की परीक्षा:1 जुलाई से होगा दसवीं ओपन के प्रश्नपत्रों का वितरण

0

ओपन स्कूल दसवीं बोर्ड का प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण एक जुलाई से शुरू होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने दुर्ग व भिलाई के 12 केंद्रों में प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका वितरण की सुविधा दी है।जिस दिन उत्तरपुस्तिका लेंगे उस दिन से पांच दिन के भीतर पांच विषयों की आंसरशीट जमा ली जाएगी। इन केंद्रों में जाकर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र लेना है और फिर जमा करना हे।

बोर्ड के जारी शेड्यूल के मुताबिक जो छात्र एक जुलाई को प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका ले जाएगा वह 6 जुलाई को वापस केंद्र में जमा करेगा। इसी तरह 2 जुलाई को प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका ले जाने वाले छात्र 7 जु़लाई को, 3 जुलाई को ले जाने वाले छात्र 8 जुलाई को, 4 जुलाई को ले जाने वाले छात्र 9 जुलाई को और 5 जुलाई को ले जाने वाले छात्र 10 जुलाई तक आंसरशीट जमा कर सकेंगे।