Home छत्तीसगढ़ 2 साल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, मंत्री अमरजीत भगत और PCC चीफ मोहन...

2 साल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, मंत्री अमरजीत भगत और PCC चीफ मोहन मरकाम गिनाएंगे उपलब्धियां

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के कार्यकाल को ढाई साल पूरे हो गए हैं। इसे लेकर सरकार ने आयोजन किया था, वहीं अब कैबिनेट मंत्री भी अपने दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।

मंत्री अमरजीत भगत का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। PCC चीफ मोहन मरकाम ने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस मौके पर मंत्री और पीसीसी चीफ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और मीडिया से चर्चा कर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।

वहीं दिन की शुरुआत दुधाधारी मंदिर में दर्शन कर करेंगे। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।