Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर: नई कार्यकारिणी:एसजीएफआई स्कूलों से ले रहा खिलाड़ियों की जानकारी, जिससे ओलंपिक...

बिलासपुर: नई कार्यकारिणी:एसजीएफआई स्कूलों से ले रहा खिलाड़ियों की जानकारी, जिससे ओलंपिक तक पहुंचें

0

स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया का चुनाव मार्च में संपन्न हुआ है। संघ के महासचिव बने विजय संतन छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी देश के सभी राज्यों के स्कूल, खिलाड़ियों और कोच की जानकारी जुटा रही है। एजीएफआई के पोर्टल में स्कूल के ब्लॉक स्तर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत खिलाड़ियों की जानकारी अब दर्ज होगी, जिससे उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधारा जा सके। कि अंडर-14, 17 व 19 वर्ग के खिलाड़ियों को भी टीका लगाया जाए। स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के बाद भी खेल शुल्क लेने पर कहा कि यह गलत है, सरकारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जब स्कूल ही बंद हैं तो कोई आयोजन हो ही नहीं सकता। स्कूलों की गतिविधियों के आयोजनकर्ता एसजीएफआई होता है, जो पिछले दो साल से कोई शुल्क नहीं ले रही है।
जिसकी मान्यता खत्म कर सीबीएसई को मान्यता देने के बारे में विचार किया जा रहा है। यहां उनके साथ एसजीएफआई के सहायक सचिव कन्हैया गुर्जर, राज्य के पूर्व सहायक संचालक खेल एसआर कर्ष, टेनिस क्रिकेट के विजय रत्नाकर मौजूद थे।स्कूलों में मैदान व संसाधन की कमी दूर करने के लिए राज्य की विभिन्न यूनिट और राज्य सरकारों को एसजीएफआई पत्र लिखेगा। जिससे युवाओं को खेल के माध्यम से भी व्यस्त रखा जाए, उन्हें फीट रखने के लिए खेल से जोड़ा जाएगा। स्कूअब तक एसजीएफआई में ओलिंपिक, एशियन, कॉमनवेल्थ और साउथ एशियन खेलों को ही स्कूल में शामिल है। लेकिन अब स्वदेशी खेल मलखंभ, गदका के अलावा विभिन्न राज्यों में खेले जाने वाले खेलों को भी जोड़ कर बढ़ावा देंगे।