Home छत्तीसगढ़ आज से खुलेगा ऑक्सी रीडिंग जोन, कोरोना के कारण बंद अवधि का...

आज से खुलेगा ऑक्सी रीडिंग जोन, कोरोना के कारण बंद अवधि का नहीं लिया जाएगा शुल्क

0

रायपुर। कोरोना के केस में कमी आने के बाद जिला प्रशासन धीरे-धीरे सभी सेवाओं छूट दे रही है। आनलॉक की प्रक्रिया में अब जिला प्रशासन ने ऑक्सी रीडिंग जोन को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है। आज से ऑक्सी रीडिंग जोन खुल जाएगा।

सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक दो शिफ्ट में ऑक्सी रीडिंग जोन संचालित किया जाएगा। 1 शिफ्ट में केवल 375 को ही बैठने की अनुमति होगी। वहीं कोरोना के कारण बंद अवधि का शुल्क नहीं लिया जाएगा।