Home छत्तीसगढ़ शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर चोरी, सोने-चांदी समेत 10 लाख रुपए...

शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर चोरी, सोने-चांदी समेत 10 लाख रुपए पर किया हाथ साफ

0

रायपुर। शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर के घर लाखों की चोरी हुई है। अज्ञात आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत 10 लाख रुपए पर हाथ साफ किया है। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कुक और गार्ड पर FIR दर्ज कर तलाशी में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शंकराचार्य कॉलेज के डायरेक्टर निशांत त्रिपाठी परिवार के साथ मध्यप्रदेश गए थे। देर शाम वापस आने पर चोरी के बारे में पता चला। बताया कि घर पहुंचने पर कुक और गार्ड गायब मिले। वहीं कमरे का नजारा देख हैरान रह गए।

आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। वहीं आलमारी में रखे नगदी और जेवरात नहीं थे। निशांत त्रिपाठी के अनुसार आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत 10 लाख रुपए नगद चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। डायरेक्टर ने कुक और गार्ड पर चोरी का संदेह जताया है। सेजबहार पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों की तलाशी में जुट गई है।