Home छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का तंज, बीजेपी के सिर्फ 14 विधायक.. फिर...

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का तंज, बीजेपी के सिर्फ 14 विधायक.. फिर भी नहीं है एकरुपता, नेता प्रतिपक्ष की ऐसी दुर्दशा..

0

रायपुर, छत्तीसगढ़। 26 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसा है।

मरकाम के मुताबिक बीजेपी के सिर्फ 14 विधायकों में भी एकरुपता नहीं है। नेता प्रतिपक्ष को छोड़ बीजेपी विधायक वॉकआउट करते हैं। मोहन मरकाम ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा। इस सत्र में पांच बैठक होंगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े ने शुक्रवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का 11वां सत्र सोमवार 26 जुलाई से प्रारंभ होकर शुक्रवार 30 जुलाई तक चलेगा।

प्रमुख सचिव ने बताया कि सत्र के दौरान सोमवार से शुक्रवार तक प्रश्नोत्तर काल होगा और अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। वहीं शुक्रवार 30 जुलाई को अंतिम ढाई घंटों के दौरान अशासकीय कार्य संपादित होंगे।