Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़/ चैम्बर का 100 दिनों का कार्यकाल पूरा पर व्यापारियों को कोई...

छत्तीसगढ़/ चैम्बर का 100 दिनों का कार्यकाल पूरा पर व्यापारियों को कोई राहत नहीं-राठी

0

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व उपाध्यक्ष एवं व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता राजकुमार राठी ने कहा है कि चैम्बर अध्यक्ष के कार्यकाल का 100 दिन पूरा हो चुका है परंतु इन 100 दिनों में सुबह-दोपहर-शाम-रात राज्य सरकार की जय-जयकार करने के अलावा व्यापारी हित की कोई भी बात सरकार से नहीं की गयी।

राठी ने कहा कि गुजरात सरकार ने गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहल पर वहाँ के व्यापारियों का पूरे कोरोना काल का संपत्ति कर एवं बिजली बिल माफ कर दिया है परंतु छत्तीसगढ़ में चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा सरकार से व्यापार खोलवाने का श्रेय लेने की ही बात की जा रही है जबकि महाराष्ट्र जैसे राज्य में जहां कोरोना का संक्रमण पूरे देश मे सबसे ज़्यादा था वहाँ भी एवं पूरे देश में व्यापार खुल चुका है।

राठी ने कहा कि यदि चैम्बर कोरोना काल में व्यापारियों की चिंता करते हुए संपत्ति कर एवं बिजली बिल माफ करने के लिए सरकार से गंभीरतापूर्वक बातचीत कर कड़ा रुख नहीं अपनाती है तो व्यापारी एकता पैनल पूरे छत्तीसगढ़ के व्यापारी समाज के हित के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन हेतु बाध्य होगी।