Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर : मुंगेली और बिलासपुर में कोचिंग इंस्टीट्यूट खुलेंगे:​​​​​​कलेक्टर्स ने जारी किया...

बिलासपुर : मुंगेली और बिलासपुर में कोचिंग इंस्टीट्यूट खुलेंगे:​​​​​​कलेक्टर्स ने जारी किया नया आदेश; मुंगेली में सिनेमा हॉल, वाटर पार्क, थिएटर सब अनलॉक, संडे को ट्यूशन क्लासेस दोपहर 2 बजे तक ही चलेंगी

0

बिलासपुर और मुंगेली जिले में अब कोचिंग इंस्टीट्यूट अनलॉक कर दिए गए हैं। दोनों जिले के कलेक्टर ने इस संबंध में नया आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत बिलासपुर में कोचिंग सेंटर और ट्यूशन सेंटर कोविड गाइडलाइन के तहत खुलेंगे। वहीं मुंगेली जिले के लिए भी इस तरह का आदेश जारी हुआ है। लेकिन मुंगली में संड को कोचिंग सेंटर दोपहर 2 बजे तक ही खुल सकेंगे।
हॉस्टल में केवल परीक्षा दने वाले विद्यार्थियों को रहने की अनुमति होगी।कोचिंग सेंटर्स रात 8 बजे तक खुलेंगे, पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।शॉपिंग मॉल, सुपर बाजार, सैलून,ब्यूटी पार्लर और जिम रात 8 बजे तक खुलेंगे। संडे को केवल 2 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। संडे को कोचिंग सेंटर दोपहर 2 बजे खुलेंगे।
संडे को होटल-रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुल सकेंगे।
रविवार को रात 8 बजे तक फल और सब्जी दुकान खुल सकेंगे।
सड़क किनारे लगने वाले खाद्द पदार्थों के ठेलों को भी संडे को रात 8 बजे तक खुल सकेंगे।
इसके अलावा पूर्व में जारी आदेश के अनुसार अनुमति होगी।

इसके पहले लॉकडाउन को लेकर एक आदेश गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए जारी किया गया था। यहां फिर 7 दिन का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब यह 5 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इसके बावजूद जिले में अब सिनेमा हॉल, थिएटर, कोचिंग संस्थान सब अनलॉक कर दिया गया है। जबकि, होम डिलीवरी की सुविधा रात 10 बजे तक होगी। जिले में शनिवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा।