Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, 10 लाख मजदूरों के खातों में ट्रांसफर...

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, 10 लाख मजदूरों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी रकम, इसी वित्तीय वर्ष से मिलेगा लाभ

0

रायपुर। राज्य सरकार ने बड़ी घोषणा की है। ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूरों के लिए ये घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू की जाएगी। इसी वित्तीय वर्ष से यह योजना लागू हो जाएगी।

भूमिहीन कृषक मजदूरों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। यह राशि कब और कितनी दी जाएगी इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो रही है। योजना से 10 लाख से ज्यादा मजदूरों को फायदा मिलेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में मनरेगा, नरवा विकास, गोठान व ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास रेणु जी पिल्ले, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रसन्ना आर, सचिव जल संसाधन अविनाश चंपावत, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित है।