Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार – नाबालिक बालक सचिन दिवाकर उर्फ लाला उम्र 06 वर्ष के...

बलौदाबाजार – नाबालिक बालक सचिन दिवाकर उर्फ लाला उम्र 06 वर्ष के हत्या के आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार

0

भाटापारा। मृतक के ही चाचा ने पैसा की लालच मे आकर रस्सी से गला घोंटकर किया था हत्या। मृतक परिवार से आपसी रंजिश के कारण हत्या का दुष्प्रेरण करने वाले आरोपी भी गिरफ्तार, दो आरोपी हुये गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा, मे 01 आरोपी फरार। घटना में प्रयुक्त रस्सी जप्त-गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. सुरेश दिवाकर पिता कान्हुन दिवाकर उम्र 20 वर्ष निवासी गोगिया थाना भाटापारा ग्रा.

2. भगवंता महिलांग पिता मेधुराम महिलांग उम्र 55 वर्ष निवासी गोगिया हाल भाटापारा

दिनांक 28.06.2021 को जरिये दुरभाष ग्राम गोगिया मे नाबालिक बालक के हत्या की सूचना प्राप्त होने पर थाना भाटापारा गामीण पुलिस मौके पर पहुंचकर सूचना की तस्दीक किये घटना स्थल ग्राम गोगिया अश्वनी मनहरे के बाड़ी मे मृतक बालक का शव पड़ा मिला मौके पर ही प्रार्थी कन्हैया दिवाकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.06.2021 को सुबह लगभग 10:00 बजे इसका नाती सचिन उर्फ लाला घर मे दिखाई नही दे रहा था जिसे गांव बस्ती नदी तलाब कुआ बावडी में पता तलाश कर रहे थे कि करीबन 03:00 बजे दोपहर इसका भाई कान्हुन दिवाकर ने इसे बताया कि बैला को कोठा मे बांधने के बाद उसके सेप्टीक टेंक के पास बाड़ी घोरा को झाक कर देखा तो अश्वनी मनहरे के बाड़ी में घेरा के नजदीक नाती सचिन का लाश पडा देखा।

इसके बाद घरवालो को बताने पर वहा नजदीक जाकर देखे मेरे नाती सचिन दिवाकर का लाश अश्वनी मनहरे के बाड़ी में बाड़ी के घेरा के नजदीक दिवाल ओरवाती के पास जमीन पर चित हालत में पड़ा है जिसके गले में रस्सी से गला घोटने का निशान दिखाई दे रहा है मेरे नाती सचिन दिवाकर को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रस्सी से गला घोटकर हत्या कर फेक दिया है कि रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इंटीमेशन कमांक 00/2021 धारा 174 जा.फौ. तथा देहाती नालसी अपराध कमांक 00/2021 धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध कर असल नंबर पर मर्ग क्रमांक 71/2021 धारा 174 जा.फौ. व असल नंबर पर अपराध क्रमांक 234/2021 धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मेलिया गया। प्रकरण के संबंध में प्रकरण की गंभीरता के संबंध मे वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराया गया। घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

वरिष्ट अधिकारीयो के निर्देशन मे अलग अलग पुलिस टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी की पतसाजी हेतु लगाया गया इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी सुरेश दिवाकर स्वतः थाना पहुचर जुर्म कबुल किया है जिसे घटना स्थल मे लाया जाकर पुछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबुल करते हुये सुबेदास महिलांग एवं भगवंता महिलांग के कहने पर पैसे की लालच मे हत्या करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त रस्सी को आरोपी सुरेश दिवाकर द्धारा बरामद कराने पर गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। एवम प्रकरण मे हत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाले आरोपी भगवन्ता महिलांग का पतातलाश कर पकडकर संकलित साक्ष्य के आधार पर प्रकरण मे आरोपी

1. सुरेश दिवाकर एवम

2. भगवंता महिलांग निवासी गोगिया हाल भाटापारा को दिनांक 29.06.2021 को गिर. कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी सुबेदास फरार है जिसका लगातार पतासाजी किया जा रहा है। जिसे अतिशिघ्र गिर.किया जावेगा।