Home छत्तीसगढ़ नई सड़कों का प्रस्ताव जल्द तैयार करने कहा ताम्रध्वज साहू ने,बरसात के...

नई सड़कों का प्रस्ताव जल्द तैयार करने कहा ताम्रध्वज साहू ने,बरसात के पहले मरम्मत करने दिए

0

बालोद। बालोद के जेवरतला में जनपद सदस्य की दबंगई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि जमानत पर वापस आए जनपद सदस्य राजेश साहू और उसके परिवार ने एक ग्रामीण छक्कन साहू को खंभे से बांधकर मारपीट कर दी। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि जनपद सदस्य राजेश साहू को कुछ माह पहले पाक्सो एक्ट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस दौरान यह बात सामने आई थी कि जेवरतला निवासी छक्कन साहू पीड़ित परिवार के पक्ष में आकर थाना और न्यायालय जाने में मदद की थीजब जनपद सदस्य राजेश साहू जमामत पर वापस आया तो वह अपने परिवार के साथ छक्कन साहू से मारपीट किया। मारपीट और धमकाने के दौरान जनपद सदस्य, उनकी मां, भाई, बहू का सम्मिलित होना बताया जा रहा है।इस घटना के बाद छक्कन साहू की पत्नी सावित्री बाई ने थाने में जनपद सदस्य सहित उनके परिवार के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की है। जहां देवरी पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।