Home व्यापार PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी...

PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

0

स्मॉल सेविंग्स स्कीम (small savings schemes) में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपने भी पैसा लगाया है या फिर लगाने का प्लान बान रहे हैं तो केंद्र सरकार की ओर से बड़ी राहत दी गई है. इस तिमाही भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग की ब्याज दरें (small savings schemes interest rate) जस की तस रहेंगी यानी आपको मिलने वाले फायदे में कोई कटौती नहीं की गई है. आइए चेक करें PPF, KVP, SSY, NSC, मंथली इनकम स्कीम, टाइम डिपॉजिट और SCSS पर कितना ब्याज मिलेगा-

आपको बता दें लगातार पांचवी तिमाही में सरकार ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में ब्याज दरों में 1.4 फीसदी तक की कमी की गई थी.

कितना मिलेगा इस तिमाही ब्याज-
>> NSC में सालाना ब्याज 6.8 फीसदी है.
>> सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6 फीसदी सालाना ब्याज है.
>> SCSS में 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
>> PPF पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज है.
>> किसान विकास पत्र (KVP) में 6.9 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
>> मंथली इनकम स्कीम में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज है.
>> डाकघर की रिकरिंग डिपॉजिट योजना में 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
>> 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज है.
>> सेविंग डिपॉजिट पर सालाना ब्याज दर 4 फीसदी है

पिछली तिमाही पहले की थी कटौती
केंद्र सरकार ने पिछली तिमाही ब्याज दरों में पहले 1.1 फीसदी कटौती का ऐलान किया था, लेकिन अपने इस फैसले को सरकार ने 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया था. वित्तमंत्रालय ने कहा था कि वह गलती से हो गया है और अपने उस फैसले को तुरंत वापस ले लिया था.

हर तिमाही की जाती है समीक्षा
बता दें कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों की समीक्षा प्रत्येक तिमाही की जाती है. डाकघर की स्माल सेविंग्स स्कीम बेहद पॉपुलर योजनाएं हैं. डाकघर में निवेशकों के जम पैसों पर सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है. यहां पैसे सेफ रहते ही हैं, वहीं एक स्टेबल रिटर्न भी मिलता है.