Home छत्तीसगढ़ 39 IPS अफसरों समेत 41 पुलिस अधिकार‍ियों के ट्रांसफर हुए

39 IPS अफसरों समेत 41 पुलिस अधिकार‍ियों के ट्रांसफर हुए

0

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) ने भारतीय पुलिस सेवा ( Indian Police Service) के 39 अधिकारियों समेत 41 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन अधिकारियों में इनमें 21 जिले के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य शासन ने सरगुजा क्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय का तबादला पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर के पद पर कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी को सरगुजा क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

राज्य शासन ने बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल का तबादला पुलिस अधीक्षक दुर्ग के पद पर और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तथा दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर का तबादला पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के पद पर कर दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन ने जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक बालाजी राव का तबादला प्रभारी उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर के पद पर, बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार का झा का तबादला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के पद पर, जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर का तबादला पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के पद पर तथा कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा का तबादला पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के पद पर किया गया है.

राज्य शासन ने रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक कोरिया के पद पर, नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग का तबादला पुलिस अधीक्षक कवर्धा के पद पर, गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का तबादला पुलिस अधीक्षक कोरबा के पद पर, सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा का तबादला पुलिस अधीक्षक रेल के पद पर, धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु का तबादला छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 12 वीं वाहिनी के सेनानी के पद पर, कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे का तबादला छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सातवीं वाहिनी के सेनी के पद और सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा का तबादला छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 17वीं वाहिनी के सेनानी के पद पर कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी महासमुंद जिले के एसपी का ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक धमतरी जिले के पद पर कर दिया है.