Home छत्तीसगढ़ नई ट्रेनों का परिचालन शुरू, यात्री करवा सकते हैं रिजर्वेशन

नई ट्रेनों का परिचालन शुरू, यात्री करवा सकते हैं रिजर्वेशन

0

बिलासपुर। यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बिलासपुर से नई ट्रेनों का परिचालन 2 जुलाई से शुरू किया गया है।

01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर स्पेशल
01265 जबलपुर-अम्बिकापुर 02 जुलाई से
01266 अम्बिकापुर-जबलपुर 03 जुलाई से चलेगी रोजाना चलेगी।

News:सेवानिवृत्त IAS डीडी सिंह की संविदा नियुक्ति, इलेक्ट्रॉनिक व IT विभाग के सचिव पद पर पदस्थ किए ग

बिलासपुर जोन के अंतर्गत
08585/08586 खुर्दा रोड-उधना-खुर्दा रोड सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरु की गई है। एक फेरे के लिए इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
खुर्दा रोड से 05 जुलाई को व उधना से 07 जुलाई को होगा एक फेरे के लिए परिचालन शुरु किया गया है।

बिलासपुर जोन के अंतर्गत
07051/ 07052 सिकंदराबाद छपरा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। 3 अगस्त तक विस्तार किया गया है।

08573/ 08574 विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरु की गई है।
विशाखापटनम से प्रत्येक गुरुवार 08 जुलाई से वहीं भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार 10 जुलाई से इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

इन ट्रेनों का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा । यात्रियों को आगामी सूचना तक इस ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कम होती रफ्तार के बीच अब रेलवे में धीरे-धीरे दोबारा ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। एक जुलाई यानी आज से इंदौर से 22 ट्रेनों का संचालन शुरू होने लगेगा। इसके पहले दूसरी लहर के पहले तक इंदौर से 36 ट्रेनों का संचालन होता था, लेकिन उसके लिहाज से अभी 14 ट्रेन कम चलेगी।

दरअसल इंदौर से आज से 22 ट्रेनें फिर पटरी पर दौड़ने लगी हैं,साथ ही वेटिंग का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इन ट्रेनों में यशवंतपुर,चंढीगढ़,जोधपुर,कामख्या,पटना,अमृतसर, कोच्चुवैली, मुंबई सेंट्रल, उदयपुर सिटी, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा (मालवा), दिल्ली सराय रोहिल्ला, बिलासपुर, अवंतिका, पुणे, निजामुद्दीन, जबलपुर, रतलाम ग्वालियर, रतलाम-भिंड, रीवा, जयपुर, शिप्रा, प्रयागराज ट्रेनें शामिल हैं।

हालांकि प्लेटफार्म पर यात्री के अलावा किसी को अनुमति नहीं है। इसके अलावा ट्रेन में लगातार मास्क पहने रखे और दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है। रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि दूसरी लहर में लोगों ने डर कर यात्रा करना कम कर दिया था,जिससे ट्रेनें खाली चल रही थीं। चूंकि अब मामलों में कमी आ रही हैं,यात्रियों ने फिर से यात्रा करना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर एक जुलाई से इंदौर से करीब 22 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।