Home छत्तीसगढ़ Raid, ADG जीपी सिंह, रायपुर, राजनांदगांव सहित कई जगहों पर करोड़ों की...

Raid, ADG जीपी सिंह, रायपुर, राजनांदगांव सहित कई जगहों पर करोड़ों की अवैध सम्पतियों का खुलासा

0

रायपुर: ADG जीपी सिंह के आवास पर गुरुवार को ACB की टीम ने दबिश दी है। उनके सरकारी आवास समेत कुल 15 ठिकानों पर ACB की कार्रवाई लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि छापे के दौरान रायपुर, राजनांदगांव और उड़ीसा राज्य समेत अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों की अवैध सम्पतियों का खुलासा हुआ है। फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है। वहीं, ADG जीपी सिंह के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

बता दें कि गुरुवार सुबह ACB की टीम ने ADG जीपी सिंह के आवास सहित 8 ठिकानों पर दबिश दी थी। इसके बाद अवैध संपत्तियों के कनेक्शन सामने आने के बाद अब तक 15 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। ज्ञात हो कि जीपी सिंह एंटी करप्शन ब्यूरो के हेड भी रह चुके हैं।