Home देश देश में अब तक दी जा चुकी हैं कोरोना वैक्सीन की 35...

देश में अब तक दी जा चुकी हैं कोरोना वैक्सीन की 35 करोड़ से ज्यादा डोज, एक दिन में दी गई 38.17 लाख खुराक

0

देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 35 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है. को-विन डैशबोर्ड के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18-44 उम्र समूह में 9.61 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. शाम सात बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में गुरुवार को 38.17 लाख (38,17,661) खुराकें दी गयी.

मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को 18-44 उम्र समूह में 21,80,915 लोगों को पहली खुराक जबकि 84,107 को दूसरी खुराक दी गयी. देश में 18-44 उम्र समूह में कुल मिलाकर 9,38,32,139 लोग पहली खुराक ले चुके हैं और 22.6 लाख (22,68,517) लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.

मंत्रालय ने कहा कि आठ राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने 18-44 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी है. आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने इसी आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है.

राज्यों को दी जाएगी 24 लाख से ज्यादा डोज

इससे पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों के अंदर कोरोना वैक्सीन की 24 लाख से ज्यादा डोज मिल जाएंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा, “24,65,980 से ज्यादा वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मिल जाएंगी.”

मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी कोविड वैक्सीन की 73,00,166 करोड़ डोज उपलब्ध हैं, जिन्हें लोगों को लगाया जाना है. इसी के साथ, मंत्रालय ने ये भी बताया कि भारत सरकार की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री में या सीधे खरीद के जरिए कोरोना वैक्सीन की अब तक 32,13,75,820 डोज दी जा चुकी हैं, जिनमें बर्बादी समेत कुल खपत 31,40,75,654 है